दोथ गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर पिटाई, दस जख्मी

पीड़िता के भाई समेत छ को पुलिस ने लिया हिरासत में

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के दोथ गांव में सोमवार की देर रात शौच के लिए निकली दो नाबालिग किशोरियों के साथ मनबढ़ों ने छेड़खानी की और विरोध करने पर उनकी पिटाई भी कर दी। मौके पर पहुंचे किशोरी के भाईयों को भी मनबढ़ों ने धुनाई कर दी। जिसके बाद दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हुआ। जिससे दोनों पक्ष से करीब दस लोग जख्मी हो गए।

मारपीट में दस लोग हुए जख्मी

घायलों में दोथ निवासी 16 और 14 वर्ष की किशोरी समेत जयंत साहनी (18), मनोज साहनी (28), सुनिता (17), अमित कुमार (21), रमेश साहनी (35) व एवं दूसरे पक्ष से भिंडकुंड निवासी मिंटू चैहान (24), मिथिलेश चैहान (17) व अनूप चैहान (18) शामिल है। जिन्हें देर रात इलाज के लिए सीयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में पीड़ित किशोरी के परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर दिया है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। छेड़खानी को लेकर गांव में करीब तीन राउंड मारपीट होने की चर्चा है। पीड़ित परिजनों की माने तो दो नाबालिग किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी। जो एकांत में जा रही थी कि पड़ोसी गांव भिंडकुंड के तीन युवकों ने छेड़खानी शुरु कर दिया। जिसका विरोध करने पर मनबढ़ों ने दोनों किशोरी की पिटाई कर दी। इस बीच किशोरी के भाई जयंत और अजीत पहुंचे तो इनकी भी मनबढ़ों ने जमकर धुनाई की। इसकी जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामिणों ने मनबढ़ों को घेर लिया किंतु तब तक मनबढ़ों के अन्य दोस्त भी पहुंच गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। पीड़ित किशोरी के भाई जयंत के सर में गंभीर चोटें आई है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मौके से पीड़ित के दो भाई जयंत एवं अजीत समेत दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोगों को थाने पर बिठाया है। जिससे पीड़ितों में पुलिसिया रवैये पर रोष व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *