ट्रैक्टर के धक्के से टेंपो चालक की मौत

बलिया: जनपद बलिया के उभांव थाना के खैराखास और विशुनपुरा के बीच सोमवार की रात ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से टेंपो चालक संतोष राजभर (32) की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खैरा खास निवासी संतोष राजभर (32) पुत्र स्व शिवनारायण सोमवार की रात टेंपो से विशुनपुरा चट्टी पर सवारी छोड़ कर वापस अपने गांव जा रहा था कि रास्ते में एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। जिससे टेंपो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक को सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के भतीजा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रैक्टर समेत चालक भाग निकला। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं।