तुर्तीपार के आठ बूथों का तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण, रविवार को प्रधान पद के लिए होगा मतदान

बलिया: सीयर ब्लॉक के तुर्तीपार गांव में प्रधान पद के लिए रविवार को सुबह सात बजे से मतदान होगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट व तहसीलदार जितेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार की शाम बूथों का निरीक्षण किया। बताया कि तुर्तीपार ग्राम पंचायत के विभिन्न टोलो में बने आठ बूथों पर निष्पक्ष चुनाव की पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव अधिकारी सीबी पटेल ने बताया कि प्रधान पद के लिए तुर्तीपार में कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रधान चुनने के लिए करीब चार हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आपको बता दें कि इस गांव में प्रधान पद की प्रत्याशी विमला देवी (51) पत्नी रामप्यारे राजभर का 25 अप्रैल को ही बुखार और खांसी बीमारी का इलाज के दौरान निधन हो गया था। जिसके कारण यहां का चुनाव स्थगित हो गया था। अब यहां रविवार को मतदान होगा और मतगणना 11 मई को सुबह आठ बजे से होगा।