बलिया के बीआरसी पर जुटे शिक्षक, दिया सांकेतिक धरना
सीयर बीआरसी पर 21 सूत्रीय मांग को लेकर जुटे शिक्षक

बलियाः पेंशन एवं अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को जनपद बलिया के लगभग सभी बीआरसी केंद्रों पर शिक्षकों ने एकदिवसी सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान सभा आयोजित कर अपने मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। जिससे क्षेत्र में शिक्षा कार्य आज लगभग ठप ही रहा। मंगलवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सीयर बीआरसी पर क्षेत्रीय शिक्षकों ने एकदिवसीय सांकेतिक धरना दिया और अपने मांगों के समर्थन में एकजुटता प्रदर्शित की।
सीयर बीआरसी पर 21 सूत्रीय मांग को लेकर जुटे शिक्षक
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने पेशन बहाली समेत अपने 21 मांगों के समर्थन में संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने कहा कि बिना संघर्ष अपना हक नहीं मिलने वाला। इसलिए मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करना होगा। इस दौरान शिक्षक नेता अशोक कुमार यादव, राजी कमाल पाशा, अखिलेश कुमार, धनंजय यादव, विजय कुमार गौतम, फूल कुमारी, पुष्पा राजन, ताहिर अली, दुष्यंत सिंह, ऋषभ राय, दिलीप कुशवाहा, नंदलाल शर्मा, मो. अयूब, अवधेश वर्मा समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।