पुरस्कार से प्रतिभाओं को लग जाता है नया पंखः एमएलसी
स्मृति खोज सम्मान प्रतियोगिता में सुमित अव्वल, स्टूडेंट आफ द ईयर दिव्या घोषित

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड अन्तर्गत ससना बहादुरपुर गांव में फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पीजी कॉलेज पर सोमवार को संस्थापक स्व. डा. शिवशंकर सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी और प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ। जहां डा. शिवशंकर सिंह स्मृति प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2020 के सफल मेघावियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू और विशिष्ट अतिथि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू के साथ संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्जवलितकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उन्हें निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है और पुरस्कार से प्रतिभागियों को नया पंख लग जाता है। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही डा. शिवशंकर सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके संस्मरण को यादकर कहा कि श्री सिंह सदैव ग्रामीण अंचल में उच्च शैक्षणिक संस्थान की कमी दूर करने का सपना रखते थे। जिसके तहत ही ऐसे कालेज का नींव डाला गया था। वे सदैव पहले अपनी बुराई दूर करने और फिर दूसरे को प्रेरित करने में भरोसा रखते थे। जिसके बाद एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू ने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुमित कुमार गोंड को डेस्कटाॅप कंप्यूटर, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुज मौर्य को साइकिल और तृतीय स्थान पर रहीं संध्या यादव को मोबाइल के साथ ही मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जबकि दिव्या चैधरी को स्टूडेंट आफ द ईयर घोषितकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्षीय संबोधन में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव ने कालेज प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि तमाम कालेजों की भीड़ में अपने मूल दायित्व व जिम्मेदारियों को निभाने वाले इस कालेज की एक अलग पहचान है और इस पहचान को बनाएं रखना ही संस्थापक स्व. शिवशंकर सिंह को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने अतिथियों का स्वागत किया और कालेज के मूल पहचान को बनाएं रखने का संकल्प दोहराते हुए सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू और उपप्रबंधक विवेक सिंह परिहार ने अतिथियों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इसके पूर्व कालेज छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नृत्य संग अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में उपप्रबंधक विवेक सिंह परिहार, सोनू सिंह, अजय कुमार दुबे, आशुतोष मिश्र, प्रशांत कुमार मंटू, सुनील कुमार टिंकू, दीपक सिंह, जावेद भाई, शैलजा राय, ग्रेसी जाॅन, दीवाकर सिंह, शिवजी सिंह, जमील भाई, साहब दयाल मौर्य, डा. पूजा सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये प्रतिभागी हुए सम्मानित
– डा. शिवशंर सिंह स्मृति प्रतिभा खोज सम्मान समारोह 2020 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले भागलपुर के सुमित गोड़ को डेस्कटाप कम्प्यूटर व मेडल, द्वितीय स्थान पाने वाले सेंट जेवीयर्स स्कूल पिपरौली बड़ागांव के छात्र अनुज कुमार मौर्य को साइकिल, प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय स्थान पाने वाली न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी की छात्रा सन्ध्या यादव को मोबाइल और अन्य प्रतिभागी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में घड़ी दिया गया। महाविद्यालय की बीए तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान लाने वाली पटेल रीना, द्वितीय दिव्या चैधरी, बीकॉम तृतीय वर्ष में प्रियंका गिरी, उम्मे सबीहा तथा बीएससी तृतीय वर्ष में सर्वाधिक अंक पाने वाली नेहा गुप्ता, शिवांगी, नेहा को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्टूडेंट्स आफ द ईयर का 11 हजार का पुरस्कार दिव्या को आशुतोष मिश्रा की तरफ से दिया गया। जबकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पूजा और ऊष्मा सिंह तथा विज्ञान वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अबू सोमा को सम्मानित किया।