बिल्थरारोड नपं चेयरमैन के स्वरुचि भोज और सौहार्द मिलन समारोह में पहुंचे स्वर्णकार बंधू

कार्यक्रम में जाने से स्वर्णकार समाज को रोकने की साजिश हुई नाकाम, हर किसी ने की निंदा

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड स्वर्णकार समाज और नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता के संबंधों के बीच गहरी खाई बनाने की साजिश नाकाम हो गई। शुक्रवार की देर शाम बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज बिल्थरारोड चंद्रशेखर पार्क में जुटे और चेयरमैन दिनेश गुप्ता के स्वरुचि भोज में शामिल हुए। इस स्वरुचि भोज को विफल करने और स्वर्णकार समाज को शामिल होने से रोकने के प्रयास का स्वर्णकार बंधुओं ने ही घोर निंदा किया और चैथ पर आयोजित इस भंडारा, स्वरुचि भोज और सौहार्द मिलन समारोह में शामिल हुए।


बोले नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ताः ठेकेदारी प्रथा खत्म होने के भय से हो रहा विरोध
चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से उनका नगरवासियों के साथ संबंध और मजबूत एवं अटूट होता है। स्वर्णकार समाज के आग्रह पर ही इस समारोह को रखा गया था। जिसमें स्वर्णकार समाज के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनका मान बढ़ाया है। कहा कि कुछ लोग उनसे यक्तिगत जलन और द्वेष रखते है और अपने बिरादरी में ठेकेदारी प्रथा को जारी रखने के लिए मोटी रकम की मांग करते है। ऐसे लोगों की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। ऐसे लोगों की ठेकेदारी प्रथाम खत्म होने के भय से ही कुछ अवांछनीय लोग उनका विरोध कर रहे है।


बोले वरिष्ठ स्वर्णकार मोहन सिंह वर्मा
नगर के प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी एवं वरिष्ठ स्वर्णकार मोहन सिंह वर्मा ने कहा कि नगरपंचायत चेयरमैन ने आत्मीय लगाव के लोगों को स्वरुचि भोज के बहाने बुलाकर स्वर्णकार बिरादरी को महत्वपूर्ण रुप से सम्मान दिया है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। इस स्वरुचि भोज में समाज के चार-पांच लोग को छोड़कर बिरादरी के सभी लोग मौजूद रहे। स्वरुचि भोज काफी अच्छा लगा। कहा कि नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता का भविष्य उज्जवल है।


बोले वरिष्ठ चिकित्सक डा. शुभनाथ सर्राफ
वरिष्ठ चिकित्सक डा. शुभनाथ सर्राफ ने कहा कि नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता द्वारा स्वर्णकार बंधू को सहभोज पर बुलाया गया था। कार्यक्रम 95 फिसदी सफल रहा। कुछ असामाजिक तत्वों ने कार्यक्रम को असफल करने का प्रयास किया। जिनका मंसूबा फेल हो गया है। ऐसे लोगों को भी विरोध छोड़कर नगरपंचायत चेयरमैन के साथ आना चाहिए।


पूरे नगर के लोग पहुंचे हैः नागेंद्र बाबा
– हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी नागेंद्र बाबा ने कहा कि नगरपंचायत चेयरमैन के स्वरुचि भोज में नगरवासी शामिल हुए है। नगर के स्वर्णकार समाज को हर तरह से सहयोग करने का नगरपंचायत चेयरमैन ने वादा किया है। इस समाज को अब तक पुलिस के कार्रवाई का भय दिखाकर डराया जाता रहा है।


साजिश करने वाले की हर स्वर्णकार बंधू ने किया निंदा
मौजूद वरिष्ठ स्वर्णकार मोहन सिंह वर्मा, डा. शुभनाथ सर्राफ, मुन्ना सोनी, सभासद पिक्की वर्मा, शिवकुमार हेमकर, सतीश वर्मा, प्रदुमन वर्मा, रविंद्र वर्मा, विनोद वर्मा, बद्री सर्राफ समेत अनेक स्वर्णकार बंधुओं ने एकजुटता के साथ नगरपंचायत के विकास में हर मोर्च पर चेयमरैन को साथ देने का भरोसा दिया। इस दौरान विनोद सर्राफ, विजय शंकर सर्राफ, राकेश वर्मा, पेंटर वर्मा, पवन वर्मा, राजेश वर्मा, सत्यप्रकाश वर्मा, शशिभूषण वर्मा, दयानंद वर्मा, विनय वर्मा, गणेश सोनी, किशन वर्मा, शुभम वर्मा, रमेश सर्राफ, मनोज वर्मा, मन्नू वर्मा, गजानंद वर्मा, नागेंद्र पांडेय समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा सराहनीय योगदान
स्वरुचि भोज, भंडारा और सौहार्द मिलन समारोह को सफल बनाने में सभासद शिवमंगल विक्की, विनोद जायसवाल, भाजपा नेता सतीश कुमार अंजय, सतीश गुप्ता, आलोक गुप्ता, राममनोहर गांधी, दया मद्धेशिया, उपेंद्र कुमार मिंटू, अमित जायसवाल, विजय मद्धेशिया, ठाकुर मद्धेशिया समेत अनेक लोगों का सराहनीय और महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *