बिल्थरारोड में स्कूल जाने में हर दिन कीचड़ में गिर रहे छात्र
खराब सड़क छात्रों के लिए बनी फजीहत

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड के पुराना विशाल सिनेमा हाल मार्ग की सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश में यह मार्ग और भी जानलेवा हो गया है। कीचड़ के बीच से हर दिन दर्जनों छात्र और राहगिर गिरकर चोटिल भी हो रहे है।
दो स्कूल और हजारों की आबादी का एकमात्र रास्ता बना जानलेवा
क्षेत्र के प्रतिष्ठित कांवेंट स्कूल और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत दो प्रमुख स्कूल, गैस गोदाम और आधा दर्जन गांववासियों के आने जाने का यह मुख्य मार्ग है। गड्ढों में तब्दील इस सड़क पर बारिश के कारण कीचड़ और जलजमाव से आवागमन और दुरुह हो गया। दो स्कूलों के हजारों छात्र इस मार्ग से हर दिन स्कूल आते जाते है। सुबह-सुबह साइकिल से आने जाने में छात्र छात्राएं हर दिन यहां गिरकर चोटिल हो रहे है और अपना ड्रेस भी गंदा कर लेते है। जिससे स्कूल में शिक्षक और घर पर परिजनों की डांट भी खानी पड़ती है। खराब सड़क के कारण स्कूलों के वाहनों का भी आना जाना मुश्किल हो गया है।