बलिया जनपद में मिल रहा स्पार्की का नकली जींस
बिल्थरारोड में मिला नकली स्पार्की जींस, लाखों का माल जब्त

बलियाः उभांव थाना पुलिस के साथ स्पार्की कंपनी के दिल्ली के अधिकारियों ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न दुकानों पर छापमारी की। इस दौरान दो प्रतिष्ठित रेडिमेड दुकानों से स्पार्की कंपनी का नकली जींस पैंट बरामद किया गया। जिससे नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दिल्ली से पहुंचे स्पार्की कंपनी के क्वालिटी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने गुरुवार को उभांव पुलिस के साथ नगर के बस स्टेशन गली में छापामारी की।
पुलिस के साथ कंपनी के अधिकारियों ने की छापामारी
तौसीफ गारमेंटस एवं मां दुर्गा कलेक्शन नाम से संचालित दो जींस दुकान से स्पार्की का नकली जींस बरामद किया गया। तौसीफ गारमेंटस के गोदाम पर भी छापामारी की गई। जहां से करीब दो लाख के जींस जब्त किए गए। हालांकि इस दौरान दुकान संचालक गोदाम छोड़ फरार हो गया। जिसे बाद में पकड़ा गया। देर शाम तक उभांव थाने पर बरामद जींस की गिनती और आवश्यक कार्रवाई जारी रहा। इसके पूर्व बलिया जनपद में स्पार्की अधिकारियों ने कई स्थानों पर छापामारी की और जनपद के कई थाना क्षेत्र से नकली स्कार्पी के जींस बरामद किए है।
बोले स्पार्की क्वालिटी इंस्पेक्टर
दिल्ली से पहुंचे स्पार्की कंपनी के क्वालिटी इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र ने बताया कि बलिया जनपद में कई सुखपुरा, नगरा, सिकंदरपुर और रसड़ा में भी छापामारी की गई थी और वहां भी नकली स्कार्पी जींस बरामद किए गए थे। जिन पर संबंधित थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिल्थरारोड के उभांव थाना पर भी बिल्थरारोड के दो दुकानदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।