बलिया में सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया: किसानों की समस्या को लेकर शनिवार को बलिया में सपा नेताओं ने डीएम को पांच सूत्रीय मांगपत्र की प्रतिलिपि सौंपा। मांगपत्र देने वालो में सपा के वरिष्ठ नेता और फेफना के पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री नारद राय, नगरपालिका परिषद बलिया के पूर्व चेयरमैन संजय उपाध्याय, पूर्व मंत्री व्यास जी गोंड, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मिठाई लाल भारती, अजय यादव, जयप्रकाश यादव मुन्ना, दुबहड़ ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी पुन्ना सिंह, दिनेश यादव, जमाल आलम, रविंद्र यादव सहित अनेक सपा नेता मौजूद रहे।