बलिया में पूर्व प्रधान की गला रेत कर हत्या, जांच को पहुंचे एसपी
घर के बाहर बरामदे में मिले मृत, खून से सना मिला बिस्तर और मच्छरदानी

बलियाः जनपद बलिया के सुखपुरा थाना के भलूही गांव में पूर्व प्रधान हृदय नारायण सिंह की सोमवार की आधी रात के बाद बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दिया। वह अपने घर के बाहर बरामदे में सोए थे। मंगलवार की सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें उठाने गई तो आसपास बिखरे खुन को देखकर उनके होश उड़ गए। घटनास्थल पर खून से सना बिस्तर और मच्छरदानी देखकर हर किसी का दिल दहल सा जा रहा था।
एसपी ने किया खुलासे का दावा
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सुखपुरा थाना और आसपास पास के थानों के साथ ही एसओजी टीम और डाग स्क्वायड की टीम ने जांच शुरु कर दिया। एसपी राजकरण नैययर ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। मृतक के पुत्र सोनू सिंह ने एसपी को घटना की पूरी जानकारी दी। एसपी ने जल्द ही हत्या के राजफाश का दावा किया है।