भीमपुरा में दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप की जांच को पहुंचे एसपी
फारेंसिक टीम भी जांच में जुटी

बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में मिली दुष्कर्म की शिकार दसवीं की छात्रा के मामले की जांच के लिए एसपी राजकरन नैययर स्वयं भीमपुरा पहुंचे और पीड़िता से वार्ता की। मामले में एसपी ने बताया कि पीड़िता के साथ छ माह पूर्व दुष्कर्म की घटना होने की शिकायत की गई है। फिलहाल गैंगरेप का मामला दर्जकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके पर फारेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है। पुलिस दो नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।