पीपा पुल पर जाने वाले सड़क निर्माण को लेकर सपा ने दिया धरना
-सुचारू रूप से नही हुआ पीपा पुल का संचालन तो होगा तहसील का घेराव- मो रिजवी

सिकंदरपुर (बलिया) समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सोमवार को बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले खरीद दरौली घाट पर पीपा पुल जैसे तैसे जर्जर हालत में चालू किए जाने से आक्रोशित होकर खरीद कंटा के समीप धरना दिया एवं उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अभय कुमार सिंह को ज्ञापन सौप पीपा पुल व पीपा पुल को जोड़ने वाली जर्जर सड़क को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग किया। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाला। धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि इलाकाई जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण पीपा पुल समय से चालू नहीं हुआ पीपे के पुल को अक्टूबर महीने में बनकर तैयार हो जाना चाहिए लेकिन जनवरी माह में जैसे तैसे पीपे को जोड़कर उस पर चादर बिछा कर छोड़ दिया गया है।
नीचे दूर-दूर बल्लिया लगाई गई है रेलिंग नहीं बनाया गया है। जिससे लोगों को आने जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आम जन जान जोखिम में डालकर पीपे के पुल पर आवागमन कर रही हैं कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
मुख्य सड़क से पीपा पुल तक जाने वाली सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। खरीद गांव में बना गन्ना क्रय केंद्र पर ढूलाई की समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे किसानों का गन्ना टालियों पर ही सुख रहा है जिसके कारण किसानों को भारी क्षति हो रही है। इस दौरान डॉक्टर मदन राय ,रामजी यादव, विवेक सिंह, भीष्म यादव ,मुन्नन सिंह, अनंत मिश्र, रामबचन यादव ,फुन्नू राय ,शिवजी यादव, कमलेश यादव ,चंद्रमा यादव, त्रिलोकी यादव ,सरतेज यादव, खुर्शीद नेता, दिग्विजय सिंह ,अतुलेश यादव ,दुबरी चौधरी ,बृजेश यादव आदि मौजूद थे । अध्यक्षता हीरालाल बंधु तथा संचालन मुनीलाल यादव ने किया।