बलिया में सेवानंद पान्डेय के 11वीं पुण्यतिथि में जुटे समाजवादी दिग्गज

बलिया : जनपद बलिया के पांडेयपुर में आयोजित समाजसेवी सेवानंद पान्डेय के 11 वीं पुण्यतिथि समारोह में बलिया व गाजीपुर के बड़ी संख्या में समाजवादी दिग्गज जुटे और श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने कहा कि प्रखर समाजसेवी सेवानन्द पान्डेय के आदर्शों को आत्मसात कर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जो आजीवन कमजोर तबके के लोगो के उत्थान के लिये संघर्षरत रहे। 11 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने कहा कि स्व. पान्डेय सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही गंभीर भी थे। स्वतंत्रता सेनानी रामविचार पान्डेय ने कहा कि पिड़ीत लोगो के दुःख दर्द कम करने वाले कम ही लोग मिलेंगे पर जैसा नाम वैसा कर्म था सेवानंद पान्डेय का। काम ज्यादा करना उनके चरित्र में था। पूर्व विधायक गोरख पासवान ने कहा कि श्री पान्डेय गरीबों, दलितों और शोषितों के हक और हुकूक के लिये आजीवन संघर्षरत रहे।

स्वर्गीय पान्डेय के अग्रज पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय व अतिथितियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर श्रद्धांजली सभा की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम को सुरेन्द्र सिंह, कालिका यादव, आद्याशंकर यादव, शशिकांत चतुर्वेदी, मृतुजँय तिवारी, शैलेंद्र चौधरी पप्पू, विनोद तिवारी, डा विश्राम यादव,मतलूब अख्तर, सचित्तानंद तिवारी, सूर्यनाथ पान्डेय, अमलेश चौहान, भोला सिंह, चेयरमैन केशरीनंदन त्रिपाठी, संजय भारती, लक्ष्मण गुप्ता, वीरेन्द्र यादव, ओमप्रकाश पान्डेय समेत बलिया लोकसभा क्षेत्र के गाजीपुर जनपद के नेतागणो ने संबोधित किया। विद्यालय की छात्र छात्राओ ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके स्मृतियों को नमन किया। पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पान्डेय समेत उपस्थित गणमान्य एवं सामाजिक सरोकार से जुड़े प्रमुख लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पान्डेय, सोमेश्वर पान्डेय व राजीव रत्न पान्डेय द्वारा गरीबों में कंबल व गर्म कपड़ो का वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान समरबहादुर सिंह व संचालन अवधेश त्रिपाठी ने किया। सभी आगतंको का पूर्व मंत्री सनातन पान्डेय ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *