28 शीशी शराब के साथ तस्कर और पाक्सो एक्ट के वांछित गिरफ्तार
उभांव पुलिस ने की कार्रवाई

बलियाः जनपद बलिया के उभांव पुलिस ने गुरुवार की शाम 28 शीशी शराब के साथ तस्कर और पाक्सो एक्ट के वांछित समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने अलग-अलग मामलों में संबंधित धाराओं के तहत निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
चाय की दुकान में छिपाकर बेचा जा रहा था देशी शराब
उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र के साथ आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार, निर्मल श्रीवास्तव ने छापामारीकर अखोप गांव के नहर के पास फर्जी तरीके से बेच रहे 28 शीशी देशी शराब के साथ तस्कर सतीश मौर्या ग्राम अखोप निवासी को पकड़ा। जो चाय की दुकान के पास छिपाकर बिना किसी लाइसेंस के अवैध तरीके से बंटी बबली लाईम ब्रांड का देशी शराब बेच रहा था। जबकि उभांव थाना के एसआई अशोक कुमार ने तेंदुआ गांव से पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त आकाश राजभर को दबोच लिया।