गड्ढों में तब्दील हुआ सिकन्दरपुर कठौड़ा मार्ग ,वाहन से तो दूर पैदल भी चलना हुआ मुश्किल

सिकन्दरपुर ( बलिया) प्रदेश की भाजपा सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सडक का नारा दे रही है किंतु हकीकत नारे से कोंसों दूर है। यदि गड्ढा मुक्त सडक के नारे की सच्चाई देखनी हो तो सिकन्दरपुर से कठौड़ा जाने वाले सडक को देखने के बाद पता नही चल पाता है कि गड्ढे में सडक है या सडक में गड्ढा। कठौड़ा से लेकर सिकन्दरपुर तक सडक की हालत अत्यंत ही खराब है। जगह जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। अधिकतर गाड़ियों के संचालन से रोड की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। बडे बडे गहरे गड्ढों में ईंट की बडी बडी टुकडी डाली गई जो यात्रियों के लिए कष्टदाई साबित हो रही है। यह मार्ग 24 घंटे चलता रहता है। सिकन्दरपुर से कठौड़ा जाने के लिए इस सड़क का इस्तेमाल भले किया जाता है लेकिन इसमें दर्जनों गांवों की लिंक सड़क भी निकली हुई है । यह सड़क जबकि अति महत्वपूर्ण सड़क है । किंतु विधान सभा क्षेत्रों से किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस मार्ग की दुर्दशा की तरफ नही जाता है।