बिल्थरारोड की शिक्षिका श्वेता को मिला सम्मान, क्षेत्र में खुशी
- गोरखपुर के बाद शिक्षक दिवस पर बलिया में मंत्री ने भी किया सम्मानित

बलियाः बलिया जनपद के सीयर ब्लाक के फरसाटार की मूल निवासी और तिरनईखिजिरपुर के हरिजन बस्ती की सहायक अध्यापिका श्वेता वर्मा गोरखपुर के बाद शिक्षक दिवस पर बलिया में भी मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पहले श्वेता वर्मा को 2 सितंबर को बलिया जनपद से एकलौती शिक्षिका को एडूलीडर्स यूपी सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश के 75 जनपदों से एक-एक शिक्षकों को गोरखपुर में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीशचंद्र द्विवेदी ने स्मृति चिंह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। श्वेता को उक्त सम्मान विशिष्ट प्रतिभा संपन्न शिक्षक के रुप में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।
तीन साल की सेवा में मिला श्वेता को कई सम्मान
27 साल की श्वेता को यह सम्मान महज तीन वर्ष के ही कार्यकाल मिला है। जो सीयर ब्लाक की पूर्व प्रमुख नीलम वर्मा की तीन पुत्री और एक पुत्र में दूसरी नंबर पर है। पिता विजय शंकर वर्मा साधारण किसान है। जबकि बड़ी बहन संध्या वर्मा भी प्राथमिक विद्यालय पलिया में सहायक अध्यापक है। श्वेता वर्मा को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए वर्तमान बीईओ सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं निवर्तमान बीईओ निर्भयनारायण सिंह ने भी मिशन कायाकल्प और ज्ञानोत्सव समारोह में प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित कर चुके है। पिता विजय शंकर वर्मा ने अपनी शिक्षिका बिटिया को मिले सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप की बेटिया घर, परिवार, समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है।