शरद पवार ने किया एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान – CMG TIMES

मुंबई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने बड़ा ऐलान किया है। पवार ने मंगलवार को कहा कि वे पार्टी के अध्यक्ष पद से रिटायर हो जाएंगे। इस साल विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव हैं, इससे पहले शरद पवार का यह ऐलान चौंकाने वाला है।जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों से एनसीपी में नई पीढ़ी को आगे लाने की बात कही जा रही है। पवार के ऐलान को उसी सिलसिले में देखा जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी पवार को मनाएगी कि वे अभी कुछ साल और नेतृत्व करें।
बता दें, शरद पवार का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के पीछे इसे भी कारण बताया जा रहा है। पवार ने अपनी आत्मकथा के विमोचन के मौके पर यह ऐलान किया। हालांकि उनके ऐलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और मनाने की कोशिश की।वहीं पवार ने एक चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए। कमेटी में कौन-कौन शामिल होगा, उनके नाम भी उन्होंने सुझाए हैं।
शरद पवार ने मराठी में कहा कि मुझे सक्रिय राजनीति में 53 साल से अधिक समय का वक्त हो गया है। मैं चाहता हूं कि अब यह जिम्मेदारी दूसरे संभाले।शरद पवार के इस फैसले के असर महाराष्ट्र ही नहीं, देश की राजनीति पर पड़ सकता है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह गठबंधन टूटा तो इस बात की गारंटी नहीं होगी कि 2024 का लोकसभा चुनाव ये तीनों दल साथ मिलकर लड़ें।(वीएनएस)
#WATCH | "I am resigning from the post of the national president of NCP," says NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/tTiO8aCAcK
— ANI (@ANI) May 2, 2023
The post शरद पवार ने किया एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान appeared first on CMG TIMES.