पिकअप पर लदी सात गाय बरामद, पिकअप जब्त
उभांव पुलिस को मिली सफलता

बलियाः जनपद बलिया के उभांव पुलिस ने रविवार को हल्दीरामपुर पनिसरा गांव के पास से पिकअप पर संदिग्ध परिस्थिति में लदी सात गोवंशीय पशु को बरामद किया है। इस दौरान पुलिस को देखकर पशु तस्कर फरार हो गए। उभांव इंस्पेक्टर अविनाश सिंह ने बताया कि एसआई राघवराम यादव, सिपाही रणजीत सिंह यादव व धनंजय मांझी द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध पिकअप यूपी 60 टी 4690 पर लदे मवेशी को बरामद किया गया और पिकअप को जब्त कर लिया। बरामद सभी गोवंशीय मवेशियों को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद देखरेख हेतु गौशाला को सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।