रसोईया के निधन पर सीयर बीईओ ने सौंपा 25 हजार का चेक
अवायां प्राथमिक विद्यालय के रसोईयां का बीमारी के कारण हो गया था निधन

बलिया: जनपद बलिया के सीयर शिक्षा क्षेत्र के अवायां गांव में रसोईया लालसा देवी के निधन पर शिक्षकों ने शनिवार को चंदा इकट्ठाकर परिजनों को 25 हजार चेक दिया और आर्थिक सहायता देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक यादव एवं शिक्षकों ने मृत रसोईयों के आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र मनीष कुमार को उक्त सहायता राशि का चेक दिया।
संवेदना व्यक्त कर बोले खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी
सीयर बीईओ सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बताया कि अवायां प्राथमिक स्कूल पर तैनात रसोइया लालसा देवी का 18 अगस्त को ही अचानक बीमारी के कारण निधन हो गया था। जिनके परिजनों को शिक्षकों के तरफ से आपसी चंदा से इकट्ठा 25 हजार रुपए का आर्थिक मदद किया गया है। शिक्षा विभाग के रसोईया, शिक्षामित्र और शिक्षकों के मदद के लिए सीयर के शिक्षकों की एक राहत आपदा कोष बनाया गया है। जिसमें हर शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों से हर माह चंदा इकट्ठा किया जाता है और जरुरतमंद शिक्षक साथी एवं अकाष्मिक घटनाओं में मृत या दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित साथियों को सहायता प्रदान की जाती है।
चेक देने के दौरान रहे मौजूद
चेक देने के दौरान प्रधानाध्यापिका पुनीता शुक्ला, देवेंद्र वर्मा, हरिमोहन सिंह, अवधेश, कृष्णानंद सिंह, वीरेंद्र यादव, आशुतोष पांडेय, हरेंद्र कुमार यादव, राजेश मिश्र समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।