स्व. केशव प्रसाद पीजी कालेज पर स्काउ गाइड एवं योग प्रशिक्षण शिविर का हुअ समापन
विकसित एवं स्वस्थ्य समाज के निर्माण में स्काउट गाइड की भूमिका अहमः एसडीएम

बलियाः बलिया जनपद के बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के ससना बहादुरपुर गांव में स्व. केशव प्रसाद पीजी कालेज पर रविवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह की शुरुआत एसडीएम सर्वेश यादव ने मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रजवलन के साथ किया।
प्रतिमा सिंह प्रथम, मेघा सिंह द्वितीय एवं लक्ष्मण चैहान रहे तृतीय
स्काउट गाइड ने योग और समाज निर्माण में अपने योगदान पर आधारित एकांकी का प्रदर्शन किया। साथ ही बीएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण, देशभक्ति गीत, एकांकी आदि मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। प्रदर्शन में प्रतिमा सिंह प्रथम, मेघा सिंह द्वितीय एवं लक्ष्मण चैहान को तृतीय घोषित किया गया। एसडीएम सर्वेश यादव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्काउट गाइड का एक स्वस्थ्य और विकसित समाज के निर्णाम में अहम रोल होता है। ये समाज के हर कुरीतियों और विसंगतियों को दूर करने में अग्रणी भूमिका निभाते है।
स्काउट गाइड एवं बीएड छात्रों ने किया योग प्रदर्शन
प्रबंधक इंद्र प्रताप सिंह ने एसडीएम समेत अतिथियों को स्मृतिचिंह देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्राचार्य राजेंद्र प्रताप सिंह, स्काउट ट्रेनर ओमशंकर यादव, कल्पना, योगा ट्रेनर मो. समीउल्लाह खान, प्राचार्य राजेंद्र प्रताप सिंह, डा. बेचन यादव, यादवेंद्र कुमार, उमेश यादव, दिनेश यादव व सोनू समेत अनेक लोग मौजूद रहे।