स्कार्पियों-टेंपू की टक्कर, टेंपू चालक की मौत, स्कार्पियों सवार पिता-पुत्र जख्मी
अवायां के पास नगरा-बिल्थरारोड मार्ग पर हुई घटना

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के अवायां गांव के पास बुधवार की देर रात नौ बजे के आसपास स्कार्पियों और टेंपू की जोरदार टक्कर में टेंपू चालक रामइकबाल (35) की मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो सवार नीरज प्रसाद (41) एवं आयुष कुमार (10) पिता-पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिन्हें सीयर सीएचसी अस्पताल से चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मऊ से वापस सिवान जा रहा था मद्धेशिया परिवार
स्कार्पियो पर करीब सात लोग सवार थे। चालक समेत अधिकांश को मामूली चोटें आई है। जबकि स्कार्पियों के अगली सीट पर बैठे पिता-पुत्र को सर और हाथ में गंभीर चोटें है। बिहार प्रांत के सिवान जिला अंतर्गत सिसवा निवासी राजेश कुमार गुप्ता अपने परिजनों के साथ मांगलिक कार्यक्रम से मऊ से वापस घर लौट रहे थे कि अवायां गांव के पास मवेशी बचाने में टेंपू से जोरदार टक्कर हो गई। टेंपू चालक रामइकबाल अपने टेंपू को लेकर नौरंगिया गांव थाना नगरा की तरफ जा रहा था कि उक्त दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपू के परखच्चे उड़ गए और स्कार्पियो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और स्कार्पियों चालक को वाहन समेत थाने ले गई।