बलिया के संतोष श्रीवास्तव बने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य

बलिया : जनपद बलिया के रहने वाले संतोष कुमार श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य बनाए गए हैं। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने संतोष कुमार श्रीवास्तव को आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया। वे मूल रूप से बलिया जनपद के सिकन्दरपुर के बघुड़ी गांव निवासी व वर्तमान में वाराणसी निवासरत संतोष कुमार श्रीवास्तव हाल ही में कुशीनगर के जिला जज से रिटायर हुए हैं। एचजेएस संवर्ग से न्यायिक सेवा में आए थे। वह इलाहाबाद में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश भी रहे।