बलिया पहुंचा संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजैनितक चेतना रथ यात्रा
गणिनाथ मंदिर पर हुआ भव्य स्वागत, शामिल हुए अभामवैस प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता

– बंगाल से मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक जगन्नाथ गुप्ता जी बजबज ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी
– राजनीति में अब पिछलग्गू नहीं रहा मद्धेशिया समाजः दिनेश गुप्ता
– एकजुटता की ताकत देख हर दल से मिल रहा सम्मान: लक्ष्मण गुप्ता
– मद्धेशिया वैश्य समाज के प्रति नजरिया बदले राजनीतिक दलः अजय गुप्ता
– अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा का रथ पूरे यूपी में करेगा भ्रमण
बलियाः बिहार के वैशाली जनपद के पल्लवैया से संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज के भव्य झांकी के साथ निकली संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ यात्रा रविवार को बलिया में प्रवेश किया। बलिया बाबा गणिनाथ मंदिर पर मद्धेशिया समाज ने भव्य स्वागत किया गया। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा द्वारा निकले चेतना रथ को लेकर अभामवैस के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता बलिया पहुंचे। जिन्हें लोगों ने फूलमालाओं से लाद दिया। बाबा गणिनाथ जी महाराज के झांकी का विधिवत पूजन हुआ और बाबा गणिनाथ जी महाराज के गगनभेदी जयकारे लगाएं गए।
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने रथ का अपने गृह जानपद बलिया में स्वागत किया। पश्चिम बंगाल से मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक और देश के बड़े उद्योगपति जगन्नाथ गुप्ता जी बजबज ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर बलिया से रथ को रवाना किया। बलिया में अभामवैस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में रथ यात्रा यूपी के बीस जनपदों का भ्रमण करेगी। जिससे मद्धेशिया समाज की राजनीतिक और सामाजिक चेतना बढ़ेगी। साथ ही राजनीतिक दलों से भी समाज की राजनीतिक भागीदारी के लिए सीधी बात होगी। मद्धेशिया वैश्य समाज अब किसी का पिछलग्गू नहीं रहा है। उन्होंने रथयात्रा की सफलता के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से मिल रही मदद के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
बलिया पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता ने कहा कि अब समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी पूरे देश में बढ़नी ही है। समाज का राजनीतिक चेतना रथ पूरे देश में इतिहास रचने जा रहा है। अमिला के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय कुमार ने कहा कि यूपी-बिहार की राजनीतिक में मद्धेशिया वैश्य समाज की अहमियत हर दल ने महसूस भी किया है। लेकिन अब हमें सीधी भागीदारी चाहिए। तभी समाज का भला हो सकेगा। इस दौरान बलिया चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी, बीजेपी अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, नवल मद्धेशिया, संत कुमार मिठाई लाल, विजय मद्धेशिया,संत गणिनाथ मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष उमेश गुप्ता, दीनानाथ क्रांतिकारी, संजय, संतोष गुप्ता, शुभम, बबलू जी, भृगुनाथ महाराज समेत अनेक लोग मौजूद रहे। बलिया से बाबा गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ संत गणिनाथ मंदिर से रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चैराहा, फेफना, रसड़ा होते हुए नगरा के लिए प्रस्थान किया। देर रात तक बिल्थरारोड रथ पहुंचेगा।
यूपी में इन राज्यों में जायेगा रथ यात्रा
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के बाबा गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं चेतना रथ प्रथम चरण में यूपी के करीब बीस जनपदों में भ्रमण करेगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिल्थरारोड के रास्ते रथ का कारवां बलिया से देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बहराइच, लखनऊ, अंबेडकरनगर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ मऊ, बलिया होते हुए प्रदेश के दर्जनों जनपदों में भ्रमण करेगा। रथ यात्रा आगामी 20 सितंबर तक पूर्वांचल के सभी जनपदों का भ्रमण करने के बाद संत सरयूदास जी महाराज अनाथ आश्रम करजौली मऊ पहुंचकर समाप्त होगा।