बेल्थराबाजार गांव में धुमधाम से मना संत गणिनाथ बाबा पूजनोत्सव
मद्धेशिया परिवार का लगा जमावड़ा

बलियाः मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संतशिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज का वार्षिक पूजनोत्सव शनिवार को जनपद बलिया के बेल्थराबाजार गांव में धुमधाम से मनाया गया। बेल्थराबाजार गांव के रामलीला मैदान पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजनोत्सव हुआ। ध्वजारोहरण के बाद विधिवत पूजन में बड़ी संख्या में मद्धेशिया परिवार के लोग शामिल हुए। बाबा गणिनाथ जी महाराज के भक्ति की शक्ति पर विस्तार से चर्चा हुई। पूजन समिति अध्यक्ष बृजनंदन गुप्ता के देखरेख में हुए पूजनोत्सव के बाद भंडारा भी किया गया है।
कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज के भक्ति की शक्ति पर हुई चर्चा
वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र गुप्ता ने बाबा गणिनाथ जी महाराज के जीवन चरित्र से मद्धेशिया परिवार को अवगत कराया। पूजनोत्सव में रेल परामर्शदात्री समिति सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त एडवोकेट, नगरपंचायत बिल्थरारोड के पूर्व सभासद अमरनाथ मद्धेशिया, विजय शंकर, सेवानिवृत्त लेखपाल सुभाषचंद्र गुप्त, सुनील कुमार गुप्त, प्रकाशचंद गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्त, दिनेश कुमार गुड्डू, अनिल पांडेय, मोहन मद्धेशिया, माखन गुप्ता, शिव नारायण गुप्त मौजूद रहे। अध्यक्षता नंदन गुप्ता व संचालन आशुतोष कुमार गुप्त ने किया।