सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भी पूर्व सीएम कल्याण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अलीगढ़ में पहुंचकर सांसद ने दी श्रद्धांजलि

बलियाः यूपी के पूर्व सीएम और राज्यपाल रहे कल्याण सिंह को सलेमपुर लोकसभा के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भी श्रद्धांजलि दी। सांसद रविंद्र कुशवाहा समर्थकों के साथ पूर्व सीएम कल्याण सिंह के कर्मभूमि अलीगढ़ पहुंचे और तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद
सांसद के साथ केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चैधरी, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुशवाहा भी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद समेत भाजपा नेताओं के चेहरे काफी उदास रहे और उनके चेहरों पर एक प्रखर राजनीतिज्ञ के खोने का दर्द साफ झलक रहा था। कल्याण सिंह यूपी के सीएम रहने के साथ ही राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल भी थे।