राममंदिर निर्माण को 15 जनवरी से घर घर जाएगी आरएसएस की टोली

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह कार्यालय मानस मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की आवश्यक बैठक हुई। जिला कार्यवाह सतीश तिवारी ने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य प्रत्येक परिवार के हर व्यक्ति का राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में समर्पण कराने का प्रयास है।
कहा कि आरएसएस को समाज में टोलीयो में जाना है। आगामी 15 जनवरी से 31 जनवरी तक समृद्ध परिवारों में 21 सौ से ऊपर समर्पण राशि के लिए संपर्क करना है एवं 1 फरवरी से 10 व 100 तथा 1000 का कूपन प्रत्येक परिवारों में लेकर जाना है। बैठक में सह अभियान प्रमुख डिंपल सिंह, जिला संपर्क प्रमुख अमित सिंह, नगर कार्यवाह संजय बरनवाल, नगर अभियान प्रमुख आदित्य नारायण, शिव कुमार जायसवाल, सतीश राव अंजय, संजय पांडेय, हिसाब प्रमुख रजत गुप्ता व अजय पटेल, कार्यालय प्रमुख योगेंद्र, सुधाकर, राजू अग्रवाल, विनोद शर्मा, निरशंकर, शिवमंगल विक्की, दीपक कनौजिया, सज्जन आर्य समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक व राम भक्त उपस्थित रहें।