सरस्वती शिशु मंदिर में आरएसएस ने लगवाया वैक्सीनेशन कैंप
शिविर में 300 लोगों को लगा कोविड वैक्सीन

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड के परशुराम जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जहां करीब 300 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। शिविर का शुभारंभ आरएसएस बलिया के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने भारत माता का पूजन और दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में आरएसएस विभाग सेवा प्रमुख सुभाष सिंह मौजूद रहे।
शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लगाएं गए वैक्सीन
शिविर में कोविड-19 के सुरक्षा मानक संबंधित गाइडलाइन का पालन करते हुए वैक्सीन लगाया गया। शिविर में दिव्यांगजन और गरीब बस्ती के लोगों पर विशेष ध्यान दिया गया। शिविर को सफल बनाने में आरएसएस जिला सम्पर्क प्रमुख डॉ.अमित सिंह, प्रधानाचार्य नागेश जी, जिला प्रचार प्रमुख डॉ. आलोक गिरि, नगर विस्तारक अरुणेश जी, आदित्य नारायण, शुभम, योगेन्द्र चैहान, विनोद वर्मा समेत अनेक लोगों का विशेष योगदान रहा।