बिल्थरारोड में मना आरएसएस का संघ स्थापना दिवस

शस्त्र पूजन में शामिल हुए जिला प्रचारक, क्षेत्रीय विधायक, चेयरमैन

बलियाः परशुराम जानकी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल पर शुक्रवार को आरएसएस का स्थापना दिवस मनाया गया। शस्त्र पूजन में आरएसएस के जिला प्रचारक, क्षेत्रीय विधायक, नगरपंचायत चेयरमैन समेत अनेक आरएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर विजयदशमी उत्सव के तहत शस्त्र पूजन का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नगर के सभी स्वयंसेवक अपने पूर्ण गणवेश में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में शस्त्र का विधिवत पूजन किया गया।


बोले आरएसएस के जिला प्रचारक अनुज जी
आरएसएस के रसड़ा जिले के जिला प्रचारक अनुज जी ने कहा कि जीवन को सुचारु रूप से चलाने के लिए शास्त्र एवं शस्त्र दोनों की आवश्यकता होती है। शस्त्र के बिना शास्त्रों की रक्षा नहीं हो सकती। साथ ही विजयादशमी पर शस्त्र की विशेष महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि असत्य, अधर्म पर सत्य और धर्म के विजय के प्रतिक दशहरा में रावण और अत्याचारी दानव महिषासुर के वध में शस्त्रों का ही महत्व रहा। तभी धर्म की रक्षा हो सकी। उन्होंने कहा कि हम सभी स्वयंसेवक बंधुओं को ये संकल्प लेना चाहिए कि सरसंघचालक डा. हेडगेवार जी के बताए गए आदर्शों पर निस्वार्थ भाव से निरंतर चलते हुए भारत माता की रक्षा हेतु दृढ़ संकल्पित रहेंगे।


आरएसएस कार्यक्रम में रहे मौजूद
आरएसएस के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश जी, वेदप्रकाश, डा. अमित जी, संजय जी, विनय जी, अरुणेश, दिव्यांश, आदित्य नारायण, शुभम, अशोक, डा. आलोक गिरी, बिल्थरारोड विधायक धनंजय कन्नौजिया, नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता, सतीश राव अंजय, राममनोहर गांधी, उपेंद्र कुमार मिंटू, प्रवीण प्रकाश, दीपक कन्नौजिया समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *