स्वयं समूह के तत्वधान में आंगनबाड़ी के छात्र-छात्राओं को राशन वितरित

बिल्थरारोड (बलिया) तहसील क्षेत्र के तेंदुआ सैयद बाबा ग्राम पंचायत में स्वयं समूह के अध्यक्ष लैला व कोषाध्यक्ष शाहजहां आशा देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा के आंगनबाड़ी के छात्र छात्राओं को गुरुवार को राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया है जहां दर्जनों लड़कों को राशन वितरित किया गया राशन पाकर बच्चे प्रफुल्लित दिखे इस मौके पर सचिव आशा देवी ने कहा कि बच्चों के विकास और शारीरिक स्वस्थता बनाए रखने के लिए राशन का वितरण किया गया है जिसमें पोस्टिक आहार भी दिया गया है इस मौके पर बीडीसी आफताब अहमद,नाम मीरा देवी, उर्मिला देवी, रीता देवी ,शकुंतला देवी, नजरुल निशा, सुमित्रा देवी ,गुजराती देवी, शाहजहां खातून, प्रभुनाथ मौर्या, मोहम्मद नसरुद्दीन ,अच्छे लाल गुप्ता, रतन गुप्ता ,लालजी राजभर ,अजय राजभर ,सुनील राजभर आदि मौजूद रहे।