राम मन्दिर निर्माण धन संग्रह हेतु हुई बैठक

सिकंदरपुर( बलिया) स्थानीय तहसील क्षेत्र के सिसोटार गांव में आरएसएस द्वारा श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत बैठक कर लोगों को जागरूक करते हुए मंदिर निर्माण में आगे आने हेतु अपील किया गया । इस बैठक में धन संग्रहित करने हेतु अलग-अलग गांव के लिए टीम का गठन करते हुए कूपन के माध्यम से मंदिर निर्माण हेतु धन एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में मुख्य रूप से खंड कार्यवाह संतोष जी, आलोक जी ,मंजय राय ,सत्यम राय, नीरज राय, मनीष गुप्ता, दिलीप, बबलू राय, रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।