इस वर्ष सामान्य की 96 प्रतिशत बारिश होने का अनुमानः मौसम विभाग – CMG TIMES

नयी दिल्ली : भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2023 में मानसून ऋतु (जून-सितंबर) के दौरान दीर्घकालीन सामान्य औसत की 96 प्रतिशत वर्षा होने का अनुमान है।
आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अनुमान के लिए अपनाये जाने वाले मॉडल में त्रुटि की गुंजाइश के साथ इस बार वर्षा उपरोक्त अनुमान से पांच प्रतिशत कम या अधिक भी हो सकती है।आईएमडी के 1971 से 2021 की अवधि के दीर्घावधि औसत (एलपीए) के अनुसार, देश में सामान्यतः वर्षा ऋतु में 87 सेमी बारिश होती है। (वार्ता)
The post इस वर्ष सामान्य की 96 प्रतिशत बारिश होने का अनुमानः मौसम विभाग appeared first on CMG TIMES.