रेलवे स्टैंडकर्मी का दांत से काटकर चबा गया उंगली, मुकदमा दर्ज

20 रुपया बचाने के लिए टेंपू चालक बना नरभक्षी

बलियाः रेलवे स्टेशन पर 20 रुपया बचाने के लिए एक टेंपू चालक नरभक्षी बन गया और रेलवे स्टैंडकर्मी का उंगली ही चबा गया। जी हां, मामला पूर्वोत्तर रेलवे के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का है। उभांव थाना अंतर्गत रेलवे चैराहा के पास रेलवे के सरकुलेटिंग एरिया में टेंपू खड़ा करने का पैसा मांगने पर रेलवे के स्टैंडकर्मी से चालक ऐसा भिड़ा कि नरभक्षी बन गया और सैकड़ों की भीड़ में सरेआम स्टैंडकर्मी के बायां हाथ का एक उंगली को अपने दांत से काटकर अलग कर दिया। टेंपू चालक ने उंगली काटकर अलग करने के बाद उसे चबा भी गया और भाग निकला। जिसे देख आसपास के लोगों के होश उड़ गए।
रेलवे स्टैंडकर्मी प्रमोद पाल (40) का दांत से काटकर उंगली चबा जाने के मामले में सोमवार को उभांव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। उभांव पुलिस ने पीड़ित का सोमवार को सीयर सीएचसी पर मेडिकल मुआयना भी कराया और मामले में लिखित तहरीर पर टेंपू चालक दिलीप कुमार और दो अज्ञात समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि रेलवे स्टेशन पर स्टैंड में टेंपू का भाड़ा देने को लेकर बकझक के बाद टेंपू चालक ने स्टैंडकर्मी प्रमोद पाल (40) ग्राम तरछापार निवासी का दांत से उंगली ही काट लिया और चबा गया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। जख्मी प्रमोद पाल ने बताया कि टेंपू चालक शनिवार को रेलवे स्टैंड में एक टेंपू सुबह से ही खड़ा कर चला गया था। रात आठ बजे के आसपास बिना स्टैंड किराया दिए ही चालक जबरन टेंपू ले जाने लगा। जिसका विरोध करने पर टेंपू चालक अपने दो अन्य साथियों के साथ गाली देने लगे। विरोध करने पर टेंपू चालक ने उसके बाएं हाथ की एक उंगली (तर्जनी) को दांत से काटकर अलग कर दिया और चबा गया। घटना के बाद वह मौके से भाग निकला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *