रेलयात्रियों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के लिए बना ‘रेल वॉर रूम’ – CMG TIMES

नयी दिल्ली : रेलयात्रियों की शिकायतों को तुरंत और असरदार ढंग से निपटाने के मकसद से रेल मंत्रालय में एक विशेष “रेल वॉर रूम” बनाया गया है जो सीधे रेल मंत्री की निगरानी में सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे काम करेगा।रेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार रेलयात्रियाें की ओर से रेलवे को रेल मदद पोर्टल, टोल फ्री हेल्पलाइन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से रोज़ाना करीब छह हज़ार शिकायतें रेलवे को प्राप्त हो रही हैं और देखने में आया है कि शिकायतों में निपटारे में कभी कभी ज्यादा समय लग जाता था।
श्री वैष्णव ने इसे गंभीरता से लिया और यात्रियों की सुखद यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया।रेल भवन के तीसरे तल पर बनाये गये इस रेल वॉर रूम को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की पहल पर स्थापित किया गया है। इस वॉर रूम में रियल टाइम जानकारी के लिए बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। रेलवे को आमतौर पर टिकट, आरक्षण, खानपान, साफ सफाई, वातानुकूलन और सुरक्षा संबंधी शिकायतें और आपात स्थिति में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी सहायता के अनुरोध प्राप्त होते हैं।
शिकायतों के वर्गीकरण के आधार पर वॉर रूम में छह अलग अलग विभागों के अधिकारियों के क्यूब बनाये गये हैं जो स्वास्थ्य, साफ-सफाई, इलैक्ट्रिकल्स एवं मैकेनिकल, कैटरिंग, वाणिज्यिक एवं सुरक्षा संबंधी मामलों को देखेंगे।सूत्रों के अनुसार वॉर रूम जैसी व्यवस्था देश भर में ज़ोनल एवं मंडल स्तर पर भी गयी है। रेल वॉर रूम इन सबके साथ निकट समन्वय बना कर शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
जैसे ही रेलयात्री किसी हेल्पलाइन के जरिए या सोशल मीडिया के जरिए चलती ट्रेन में या रेल स्टेशन पर से कोई शिकायत करता है, रेल वॉर रूम संबंधित रेल मंडल को तुरंत मदद के लिए सक्रिय करेगा। यात्री को कितने देर में मदद मिली, उसकी शिकायत का निपटारा कितनी देर में हुआ, इस सब का रिकॉर्ड स्क्रीन पर लाइव दिखायी देगा और रेल मंत्री इसे समय समय पर देखा करेंगे। शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया में सबकी जवाबदेही भी तय की जाएगी।(वार्ता)
The post रेलयात्रियों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के लिए बना ‘रेल वॉर रूम’ appeared first on CMG TIMES.