बलिया में 516 सरकारी संस्थानों की काटी गई बिजली, 16 करोड़ के है बकायेदार
बकाया पर 471 प्राथमिक स्कूल में भी छा गया अंधेरा

बलियाः जनपद बलिया में विद्युत विभाग की टीम ने सोमवार को कुल 516 सरकारी संस्थानों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इन संस्थानों पर विभाग का कुल लगभग 16 करोड़ रुपया बकाया है। विद्युत विभाग की ओर बड़े बकाये में शामिल 471 राजकीय स्कूल, 38 आंगनबाड़ी केंद्र, सात पंचायत भवन शामिल है। जिनकी बिजली काट दी गई है। इस कार्रवाई से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप सा मच गया है।
बकाया पर 471 राजकीय स्कूलों की कटी बिजली, छाया अंधेरा
विद्युत विभाग के बलिया अधीक्षण अभियंता आर के जैन ने बताया कि बकाया होने पर राजस्व वसूली के लिए जनपद के 516 सरकारी संस्थानों की बिजली काटी गई है। काटे गए सरकारी संस्थानों में सबसे अधिक 471 राजकीय स्कूल शामिल है। जिन्हें कई बार बिजली जमा करने को लेकर पत्र भेजने के बावजूद संबंधित विभाग लगातार अनदेखी कर रहा था। जबकि शासन के मंशानुसार राजस्व की वसूली का लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।
बिल्थरारोड में 44 लाख के बकायेदार है राजकीय स्कूल
सीयर शिक्षा क्षेत्र के तहत बिल्थरारोड में संचलित 178 राजकीय प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में भी अधिकांश की बिजली आज काट दी गई। जिन पर बिजली विभाग का करीब 44 लाख रुपया बकाया बताया जा रहा है।