गरीबों में बंटा कंबल

बिल्थरारोड (बलिया): जनपद बलिया के बिल्थरारोड अंतर्गत पतनारी गांव में सपा नेता देवानंद शुक्ला ने करीब 100 जरुरतमंदों के बीच कंबल बांटा। श्री शुक्ल ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस दौरान जगधारी राजभर, ममता देवी, राजकुमार, बिरन, जगेश्वर, घुरा, बूची राजभर, बालचन राजभर व अन्य मौजूद रहे।