बिहार से 5 सितंबर को बलिया में प्रवेश करेगा राजनीतिक चेतना रथ यात्रा

बलिया में जगह-जगह होगा भव्य स्वागत, बिल्थरारोड में हुई तैयारी बैठक

बलियाः बिहार से चलने वाला संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ यात्रा 5 सितंबर को बलिया में प्रवेश करेगा जो पूरे यूपी में भ्रमण करेगा। जिसके भव्य स्वागत के लिए बुधवार की देर शाम बिल्थरारोड चंद्रशेखर पार्क में तैयारी बैठक की गई। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के बिल्थरारोड इकाई की बैठक में अभामवैस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता और प्रदेश महामंत्री गिरिश चंद्र गुप्ता के साथ मधुबन नपं चेयरमैन प्रतिनिधि शंकर मद्धेशिया ने भी शिरकत किया। बैठक में राजनैतिक चेतना रथ के भव्य स्वागत की तैयारी बनाई गई। बिल्थरारोड में चैकिया मोड़, उभांव मोड़ पर भव्य तैयारी की रुपरेखा तैयार करते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि बाबा गणिनाथ जी महाराज के जन्मस्थली बिहार से निकल कर राजनीतिक चेतना रथ यूपी के अधिकांश जनपदों में भ्रमण करेगा और पूरे मद्धेशिया समाज को एक करेगा ताकि मद्धेशिया समाज के एकजुटता की ताकत का हर राजनीतिक दल को एहसास हो सके। बैठक में सुभाषचंद्र मद्धेशिया, मोहन मद्धेशिया, विजय मद्धेशिया, डा. श्रीराम गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, डा. रमाशंकर गुप्ता, पुनीत गुप्ता, गोपाल जी, मनोज प्यारे, सतीश गुप्ता, मृत्युंजय गुप्ता, शिवमंगल विक्की, आलोक गुप्ता, चंदन मद्धेशिया, सत्यम मद्धेशिया, मनीष समेत बड़ी संख्या क्षेत्रवासी मौजूद रहे।


सौंपी गई रथ यात्रा के स्वागत की जिम्मेदारी
बलिया में अभामवैस के रथयात्रा के स्वागत की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष विजय मद्धेशिया, युवा जिला अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, युवा जिला उपाध्यक्ष चंदन मद्धेशिया, सतीश गुप्ता, अतुल मद्धेशिया, रजत मद्धेशिया, शिवमंगल गुप्ता विक्की, आरएन मद्धेशिया, बैजनाथ गुप्ता, नीलेश दीपू, सत्यम, रितेश मद्धेशिया, प्रहला गुप्ता, संजय गुप्ता, शिवम, रवि गुप्ता, किशन, संजय गुप्ता समेत अनेक युवाओं को सौंपी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *