नरही पुलिस पर झोंकी फायरिंग, बाल बाल बची पुलिस

तमंचा और चोरी के पिकअप के साथ चार शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा

बलिया: जनपद बलिया के नरही पुलिस पर बदमाशो ने फायरिंग झोंक दी। जिससे पुलिस अधिकारी बाल बाल बचे। पुलिस ने घेराबंदी कर चार शातिर बदमाशो को दबोच लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की एक पिकअप, एक अवैध तमंचा, 315 बोर का दो जिन्दा कारतूस व एक खाली खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक  बलिया डा विपिन ताडा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी ।

प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा, एसआई जयप्रकाश, एसआई कुलदीप सिंह हमराही के साथ नरही बाजार में मौजूद थे कि मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग बलिया की तरफ से एक चोरी की पिकअप बेचने के लिए बक्सर बिहार जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरही पुलिस टीम को साथ लेकर लखनुआ मोड़ पर पहुंचकर रोड़ के किनारे चेकिंग करने लगे कि चितबड़ागांव की तरफ से आते हुए वाहन को रोका गया। जिसमें से चार व्यक्ति गाड़ी को रोड़ के किनारे खड़ा करके पूरब तरफ खेतों में भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पुलिस वाले पकड़ना चाहे तो पुलिस वालों के ऊपर तमंचे से जानलेवा फायर कर दिये। बचते-बचाते पुलिस टीम द्वारा लखनुआ मोड़ रोड़ से 60-70 मीटर दूर पूरब दिशा में जाते- जाते सभी को पकड़ लिया गया।

पकड़े गए बदमाशो की पहचान पिन्टू यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी ग्राम पिपराकला थाना खेजुरी, लखेन्द्र यादव पुत्र विजयशंकर यादव निवासी ग्राम पिपराकला थाना खेजुरी, अनिल यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी बड़की चौरी थाना खेजुरी व गोलू सिंह उर्फ रोहित सिंह पुत्र व्यास सिंह निवासी मठमैन थाना गड़वार निवासी के रूप में की गई। जिनके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक चोरी की पिकअप नं यूपी 60 एटी 0730 बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में नरही प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा, एसआई जयप्रकाश, कुलदीप सिंह, सिपाही राजीव कुमार, जगजीवन राम, अंगद गुप्ता, मनीष कुमार, श्री कांत सोनी, अनूप गोंड शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *