बालभिक्षावृती रोकने को बलिया में पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

बलिया: बालभिक्षावृती रोकने के लिए बलिया में पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। यातायत पुलिस और जीआरपी बलिया द्वारा बालभिक्षावृती रोकने के लिए नव भारतीय नारी विकाश समिति व चाइल्डलाइन बलिया के सहयोग से बलिया रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में प्रचार प्रसार किया गया और लोगों को भी ऐसे रोकने को जागरूक किया। पुलिस ने वैशाली चौराहा, चौक, मलगोदाम आदि जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें टीएसआई बलिया, एसआई रमजान अंसारी जीआरपी, चाइल्ड लाइन के सदस्य शामिल रहे।