बलिया में लिस्टेड लुटेरों के गतिविधि का पुलिस कर रही सत्यापन

बलिया: एसपी बलिया विपिन टाडा के निर्देश पर जनपद के लूट संबंधित अपराध एवं अपराधियों पर कठोर अंकुश एवं कार्यवाही के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए 4 जनवरी से 9 तक विशेष साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस 5 वर्षीय लुटेरों के सत्यापन/कार्यवाही की जा रही है।
अभियान के क्रम में अब तक लूट के कुल 152 अपराधियों में से 105 अपराधियों का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं जाकर उनकी गतिविधि की जानकारी संकलित किया जा रहा है और स्वयं थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष के साथ अभियुक्तों की फोटो भी खिंचवाई गई है। लूट के अभियुक्तों एवं उनके गैंग के सक्रिय सदस्यों की लगातार निगरानी हो रही है ताकि किसी भी अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। शेष 47 लुटेरों के सत्यापन की कार्यवाही शीर्ष प्राथमिकता पर जारी है ।