राजभर बिटिया हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
उभांव पुलिस ने हत्यारा प्रेमी को किया गिरफ्तार

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत अवायां गांव के पास छोटी माइनर में अर्द्धनग्न हालत में राजभर बिटिया के मिले शव मामले में पुलिस ने हत्यारे को आज गिरफ्तार कर लिया। हत्यारा अंचल राजभर ग्राम रामपुर कानूनगोयान गांव निवासी उसका प्रेमी ही निकला। जो युवती की हत्याकर मौके से फरार हो गया था। उभांव थाना पुलिस ने युवती के गायब मोबाइल के आधार पर प्रेमी अंचल राजभर को बेल्थराबाजार गांव के पास से दबोच लिया है। पुलिस ने युवती का गायब मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार हत्यारा, युवती का दूर का रिश्तेदार है। जिसका अवायां निवासी युवती के घर आना जाना था। वह मुंबई में काम करता था। कई माह बाद मुंबई से आते ही उसने अपनी प्रेमिका को मोबाइल से बातकर घर से बाहर बुलाया। घटनास्थल पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई। जिसके बाद प्रेमी ने माइनर नहर में ही प्रेमिका को डूबाकर हत्याकर दी और मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि 4 जनवरी की सुबह अवायां गांव के छोटी माइनर में करीब 18 वर्षीय युवती का अर्द्धनग्न शव मिला था। जिसके कारण उसकी हत्या से पहले दुष्कर्म की आशंका जताई जाती रही थी। मामले में मृतका के पिता के तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।