बिल्थरारोड में बारिश से गिरा बिचला पोखरा की दीवार
कैमरे में कैद हुआ हादसा, इंटरलाकिंग सड़क भी क्षतिग्रस्त

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड में लगातार हो रही बारिश से बिचला पोखरा की 20 फिट तक बाउंड्री शनिवार को अचानक गिर गई और पोखरे के पास की इंटरलाकिंग सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे बड़ा हदसा टल गया।
कैमरे में कैद हुआ हादसा
बिचला पोखरा के दीवार गिरने का पूरा हादसा कैमरे में कैद हो गया। जिसे देख हर किसी का दिल दहल जा रहा है। बिचला पोखरा के 20 फीट तक गिरे चारदीवारी की दीवार से इससे सटे इंटरलाकिंग पर आवागमन जानलेवा हो गया है। साथ ही बिचला पोखरा के चारों तरफ की दीवार काफी जर्जर हो गई। जिससे बड़े हादसे का अंदेशा गहरा गया है। पिछले 48 घंटे से लगातार हो रहे झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त सा हो गया है। बारिश के पानी से अतिप्राचीन बिचला पोखरा लबालब भर गया है और आसपास की दीवार पूरी तरह से जर्जर हो गई है। बिचला पोखरा के पास ही रामलीला मैदान, मस्जिद और प्राथमिक पाठशाला भी है। जहां हर दिन हजारों लोग आते जाते है।