कोच्चि में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सड़क पर फूलों की वर्षा – CMG TIMES

कोच्चि । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को कोच्चि में भव्य स्वागत हुआ। पीएम के रोड शो के दौरान उन पर फूलों की वर्षा हुई। सड़के मोदी-मोदी के नारों के गूंज उठी। सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों की भीड़ जमा थी और वे लगातार फूलों की बारिश कर रहे थे।
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने पैदल मार्च कर लोगों का उत्साीह से अभिवादन किया। वे केरल की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए और लोगों से मिले। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी शाम करीब 5 बजे कोच्चि में आईएनएस गरुड़ नौसेना हवाई स्टेशन पहुंचें और वहां से सैक्रेड हार्ट कॉलेज ग्राउंड तक उनका रोड शो हुआ।प्रधानमंत्री के दौरे के लिए तैयारियों के तहत रोड शो वाले मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाई गई थी और शहर में 2,060 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।(वीएनएस)
The post कोच्चि में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सड़क पर फूलों की वर्षा appeared first on CMG TIMES.