पीएम मोदी ने बहुतों की बंद की राजनीति की दुकानः मंत्री अनिल राजभर

23 नवंबर को मऊ में राजभर समाज देगा प्रदेश की राजनीति के बड़ा संदेश

बलियाः योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और बलिया प्रभारी अनिल राजभर ने बुधवार को बलिया में कहा कि 23 नवंबर को मऊ में बड़ी संख्या में राजभर समाज जुटेंगे और प्रदेश की राजनीति को बड़ा संदेश देंगे। दावा किया कि पूरा राजभर समाज और यूपी की जनता भाजपा सरकार के विकास कार्यों को देख रही है। वे बुधवार को आरीपुर सरयां गांव में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे।


कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अनिल राजभर का किया नामाकरण, बताया असलम राजभर
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने भासपा सुप्रीमो और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर जमकर कटाक्ष किया और उनका नामाकरण करते हुए ओमप्रकाश राजभर को असलम राजभर बताया। कहा कि मोहम्मद गाजी पर चादर चढ़ाने वाले नेता जब महाराजा सुहेलदेव जी का नहीं हुए तो किसी का नहीं हो सकते। मंत्री जी ने समारोह में सपा को वोट देने वाले को दगाबाज बताने वाले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर का एक पुराना विडियो दिखाते हुए जमकर वाहवाही लूटी। कहा कि राजभर समाज किसी के बहकावे में नहीं आ सकता। 23 नवंबर को मऊ की धरती से पूरे प्रदेश को राजभर समाज अपनी एकता दिखायेगा। 2022 में यूपी की अगली सरकार फिर से बीजेपी के बनने का दावा करते हुए कहा कि यूपी की जनता और राजभर समाज को बरगलाने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में बहुतों की राजनीति की दुकान बंद करा दिया है। जनता भी अब वोट बैंक दिखाकर बैंक बैलेंस बनाने वालों को समझ चुकी है।


सांसद- विधायक ने गिनाई विकास योजनाएं
सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने भोजपुरी में अपना भाषण देते हुए देश की आजादी में क्षेत्र के वीर सपूतों के योगदान की चर्चा की। विधायक धनंजय कन्नौजिया ने सरकार के विकास योजनाओं को गिनाते हुए विधानसभा में हुए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराया।


भाजपा नेता भरत भैया ने किया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, सांसद रविंद्र कुशवाहा समेत सभी भाजपा नेताओं का भरत भैया ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। समारोह में राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, भाजपा नेता भरत भैया, पूर्व प्रमुख अक्षयलाल यादव, सूर्यप्रताप सिंह, आनंद सिंह, लालबहादुर भारती, देवेंद्र गुप्ता, शशिप्रकाश चैरसिया, प्रमोद सिंह, डा. दयानंद वर्मा, शक्ति सिंह, आशुतोष सिंह भुआल समेत अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *