पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर युवक की मौके पर मौत , एक अन्य घायल

बिल्थरारोड (बलिया) उभांव थाना के फरसाटार गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप की जोरदार टक्कर से बाइक सवार सैफ अंसारी (21) की मौत हो गई। जबकि सवार दूसरा युवक राघवेन्द्र सिंह (37) गंभीर रूप जख्मी हो गया। जिसे उपचार हेतु सीयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पिकअप सवार वहां समेत निकल भाग जाने में सफल हो गए। बाइक सवार दोनों युवक नगरा थाना के मसूरिया गांव निवासी बताया जा रहा है, जो बिल्थरारोड से बाजार करके वापस घर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक सैफ अंसारी अपने माता-पिता का इकलौता संतान बताया जा रहा है।