दारु और बालू के व्यवसाय में संलिप्त है बैरिया के जनप्रतिनिधि

- बैरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने लगाएं गंभीर आरोप

बलियाः जनपद के बैरिया विधानसभा के पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने दारु-बालू के अवैध व्यवसाय में वहां के वर्तमान भाजपा विधायक की संलिप्तता के गंभीर आरोप लगाएं है। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने आज बिल्थरारोड में कहा कि बैरिया में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है, वहां तो सिर्फ अत्याचार और अपराध बढ़ा है। जनता स्वयं को ठगा महसूस कर रही है। वहां भाजपा के वर्तमान विधायक और उनके नाते रिश्तेदार तो दारु और बालू के अवैध व्यवसाय में संलिप्त है। बड़बोलापन से क्षेत्र का विकास नहीं होता, बल्कि जमीनीस्तर पर कार्य करना होता है।
तत्कालीन सपा सरकार की योजनाओं को भुना रही बीजेपी
पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान बीजेपी सरकार की अपनी कोई बड़ी योजना नहीं है। तत्कालीन सपा सरकार के लाभकारी योजनाओं को ही भुनाया जा रहा है। प्रदेशभर में यूपी सरकार के डायल 100 को डायल 112 बनाकर सेवा दी जा रही है। बैरिया में जिस पंपकैनाल की स्थापना अब होने जा रहा है। उसको तत्कालीन सपा सरकार में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ही स्वीकृति दिया था। बैरिया में पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की पुण्यतिथि समारोह में पहुंचे तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने मेरे ही आग्रह पर किसानहित में पंपकैनाल का घोषणा किया और धन भी स्वीकृत कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *