कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों को किया जाएगा जागरूक
महिलाओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी ,मिशन शक्ति के तहत विशेष तौर पर ग्रामीण महिलाओं को दी जाएगी जानकारी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृहद मिशन शक्ति अभियान के तहत यूपी अभियोजन निदेशालय कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों को 24 जनवरी से जागरूक करेगा। जागरूकता कार्यक्रम के तहत पहले दिन लखनऊ जिले के निगोहां के कैपिटल वर्ल्ड स्कूल में कन्या भ्रूण हत्या के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा व इस अभियान से कन्या भ्रूण हत्या के मुद्दे पर विशेष तौर पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया जाएगा।
जागरूकता कार्यक्रम के तहत 30 जनवरी को संयुक्त निदेशालय की महिला कर्मचारी को अभियोजन निदेशालय में एक दिन के लिए प्रभारी बनाया जाएगा। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के कानूनी प्रावधानों के नवीनतम संशोधनों पर भी चर्चा की जाएगी। इससे पूर्व, मिशन शक्ति अभियान के तहत कृषि विभाग की ओर से प्रदेश की राजधानी के रहमानखेड़ा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें लखनऊ की 62 महिला किसानों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया था।
महिलाओं को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
प्रदेशभर में महिलाओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके तहत महिलाओं को हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने के साथ ही यातायात के संकेतों के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को यातायात नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित करने संग ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। बाराबंकी के रामसनेही घाट में चाइल्डलाइन की टीम ने वहां के अभिभावकों से संपर्क कर उनको बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रेरित किया।