ओवैसी के पक्ष में माहौल बनाने को सिकंदरपुर पहुंचे पार्टी नेता
एआईएमआईएम का सिकंदरपुर में हुआ जनसंपर्क

बलियाः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेताओं ने सोमवार को जनपद बलिया के सिकंदरपुर विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया। सिकंदरपुर के मासूमपुर ग्रामसभा में पार्टी का जनसंपर्क व सदस्यता अभियान के दौरान पार्टी पदाधिकरियों की बैठक भी हुई। सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यूपी में बदलाव के मूड में जनताः मो. शमीम
बैठक में मौजूद एआईएआईएम यूपी कार्यसमिति सदस्य मो. शमीम खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है। सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से जनता त्रस्त हो गई। इनके सरकार के कार्यकाल का मूल्यांकन जनता कर चुकी है और यूपी में अब सिर्फ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की एआईएमआईएम ही एक मात्र विकल्प रह गया है। जिनसे जनता को उम्मीदें है।
बोले जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने कहा कि प्रदेशम ें महंगाई चरम पर है। अपराध और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार को किसी की समस्या और दर्द की परवाह नहीं है। जिसका जनता 2022 के चुनाव में करारा जवाब देगी।
मौजूद रहे एआईएमआईएम के सदस्य
इस दौरान जिला संगठन मंत्री मायापति पांडेय, मुदस्सीर अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष आबिद अली, मोहम्मद नसीम खान, विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ खान, सोनू खान, मोहम्मद शाहिद खान, फैसल खान हाजी अब्दुल बारी, फिरोज खान, शादीक खान, नियाज खान, जमील खान, शकील खान, कामरान खान, अनवरूल खान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आकिब, फिरोज खान, फैसल खान, कामरान खान, राम कुमार राजभर, झगरु प्रसाद, दादू राम, वसीम अहमद समेत अनेक लोग मौजूद थे। अध्यक्षता सगीर अहमद व संचालन जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम ने किया।