दर्दनाक हादसा :मच्छर अगरबत्ती से मासूम बच्चे समेत आधा दर्जन लोगों की मौत – CMG TIMES

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके में शुक्रवार सुबह एक घर में आग लगने से बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य झुलस गये।सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 15 साल की लड़की के साथ ही एक अन्य शख्स का इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुबह नौ शास्त्री पार्क पुलिस थाने को मछली बाजार के पास मजार वाला मार्ग पर एक घर में आग लगने की सूचना मिली । मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में झुलसे और बेहोशी की हालत में पड़े नौ लोगों को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल भिजवाया।दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनमें से छह लोगों को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और दो व्यक्तियों का उपचार जारी है जबकि एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
प्रारंभिक जांच में संदेह जताया गया है कि जलती हुई मच्छर कॉइल रात के समय गद्दे पर गिर गयी थी, जिससे फर्श के चारों ओर जहरीला धुआं पैदा हो गया और इसके असर से घर के लोग बेहोश गये और बाद में दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने बताया, “ग्राउंड फ्लोर पर मच्छर प्रतिरोधी जल रहा था जिससे आग लग गई। जब लोगों को बाहर निकाला गया तो 6 लोगों की सांसें चल रही थी, लेकिन जब अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मृत्यु हो गई। 2 लोगों की हालत गंभीर है।(वार्ता)
दिल्ली: शास्त्री पार्क में मच्छर प्रतिरोधी के कारण आग लगने से एक परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई।
अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने बताया, "ग्राउंड फ्लोर पर मच्छर प्रतिरोधी जल रहा था जिससे आग लग गई। जब लोगों को बाहर निकाला गया तो 6 लोगों की सांसें चल रही थी, लेकिन जब अस्पताल ले… pic.twitter.com/oLfwb0aL5E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2023
The post दर्दनाक हादसा :मच्छर अगरबत्ती से मासूम बच्चे समेत आधा दर्जन लोगों की मौत appeared first on CMG TIMES.