सीयर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ लोकार्पण
एमपी एमएलए करेंगे इंटरलॉकिंग, चेयरमैन लगायेंगे हाइमास्क लाइट और बेंच

बलियाः सीयर सीएचसी अस्पताल पर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सोमवार को विधायक धनंजय कन्नौजिया के साथ आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने किया। अस्पताल में 30 बेड तक आक्सीजन पाइपलाइन युक्त बेड को मरीजों के लिए समर्पित करते हुए सांसद रविंद्र कुशवाहा ने नपं चेयरमैन दिनेश गुप्ता की मांग पर अस्पताल के पिछले हिस्से में इंटरलाकिंग कराने और विधायक धनंजय कन्नौजिया ने अस्पताल परिसर के अगले हिस्से का इंटरलाकिंग कराने की घोषणा किया।
एमपी एमएलए करेंगे इंटरलॉकिंग, चेयरमैन लगायेंगे हाइमास्क लाइट और बेंच
नगरपंचायत चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने अस्पताल परिसर में एक हाईमास्क टावर और मरीजों के लिए बेंच लगाने की घोषणा की। आपको बता दें कि सीयर अस्पताल को क्षेत्रीय विधायक और नपं चेयरमैन ने पहले से ही गोद लिया है। इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ एसके तिवारी, ऑक्सीजन प्लांट नोडल अधिकारी डा केशव प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक डा तनवीर आजम, भाजपा नेता इं प्रवीण प्रकाश, मंडल अध्यक्ष सतीश गुप्ता, शशि चैरसिया, पंकज मिश्र, आलोक कुमार गुप्त, विपिन मिश्रा, डा दयानंद वर्मा, राममनोहर गांधी, अमित जायसवाल, मनोज प्यारे, डा दयानंद वर्मा, अरुण कान्त तिवारी, सूबेदार भाई, विनोद शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता, स्वास्थ्यकर्मी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।