अखोप नहर के टेल तक की सफाई से ही बनेगी बात
कुशहाभांड के प्रधान रामाधार राजभर ने उठाई मांग

बलियाः सफाई के अभाव में नहर के टूटने और रास्तों के क्षतिग्रस्त होने के स्थाई निजात के लिए सीयर ब्लाक के कुशहांभांड गांव के प्रधान रामाधार राजभर ने सिंचाई विभाग मऊ के अधिकारियों से वार्ता किया और मऊ सिंचाई विभाग के अंतर्गत आने वाले बिल्थरारोड के अखोप माइनर की टेल तक की सफाई इमानदारी से कराने की मांग की।
प्रधान रामाधार राजभर ने अधिकारियों से किया वार्ता, बनाया दबाव
प्रधान रामाधार राजभर ने सिंचाई विभाग मऊ के अधिकारियों से वार्ता कर नहर के टेल तक की सफाई का दबाव बनाया। कहा कि नहर का टेल तक अगर सही से सफाई हो तो नहर के टूटने, सड़क के नाला बनने और गांवों में जलजमाव की समस्या से स्थाई निजात मिल सकता है। बताया कि अभी भी कुशहां भांड तरछापार, कुण्डैल, पतनारी के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव की समस्या गंभीर बनी हुई है।